आपने कभी देखा की गाय के घी का विज्ञापन होता है? क्योंकि उसमें क्वालिटी होती है | डालडा का विज्ञापन बार बार होता है क्योंकि क्वालिटी नहीं होती | गाय के दूध का विज्ञापन नहीं करना पड़ता | डेरी के पैकेट वाले दूध विज्ञापन के बिना बिकता नहीं है | आपने कभी गुड का विज्ञापन नहीं देखा होगा क्योकि उसमे क्वालिटी होती है इसका मतलब ये कि जो चीज़ जितनी रद्दी होगी क्वालिटी में उसका विज्ञापन उतना ज्यादा ही होगा | आप एक बात समझ ले विज्ञापन का मतलब ही गंजे को कंगा बेचना होता है, मैं बहनों से माताओ से एक विनती करना चाहता हूँ कि ये विडियो देखिए और इसके प्रभावों को जानकर अपने और अपने परिवार के शरीर को बीमारी से बचाए :-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेंट करने के लिए धन्यवाद हम जल्द ही प्रतिक्रिया देंगे.............