में अपने अनुभव से या खुद आप अपने अनुभव से ये बात कह सकते हैं की दुनिया मैं अगर भोजन पर सबसे ज्यादा रिसर्च अगर कहीं हुईं तो वो भारत मैं हुईं और अगले हजारों सालों में होगी तो वो भारत में ही होगी । क्यों ? दूसरे देशों में भोजन ही नहीं हैं, रिसर्च क्या करेंगे? वो भोजन कब को रिसर्च करे.. आप में से बहुत सारे लोग यूरोप,अमेरिका में गए होंगे, आप देखिये भोजन क्या हैं उनके पास.. ले देंगे के एक पाँव की रोटी या डबल रोटी, अब वो आलू से खा लो या प्याज से खा लो, प्याज से खा लो या आलू से खा लो,उसको बीच में काट कर प्याज भर लो या फिर प्याज बगल में रख कर खा लो, उसको पिझ्झा कह दो, बर्गर कह दो, हॉट डॉग कह दो, कोल्ड डॉग कह दो वो प्रिपरेशन तो एक ही हैं ना ? और वो प्रिपरेशन है मैदा का, मैदा को सड़ाकर बनाया हुआ इसके अलावा उनके पास कुछ है नहीं जिसे फ़ूड स्टफ कहाँ जाये माने सॉलिड भोजन! और अगर हम भारत की बात करे तो यहा एक से एक भोजन है . अगर आप रोज अलग भोजन करे तो आपकी उम्र निकल जाएगी लेकिन भोजन ख़तम नहीं होंगे इतने भोजन है, आपसे हाथ होड़कर प्रार्थना है कि ये विडियो देखे और इनके दुष्परिणाम को जानकर अपने और अपने परिवार की बिमारियों से रक्षा करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेंट करने के लिए धन्यवाद हम जल्द ही प्रतिक्रिया देंगे.............