दोस्तों क्या आप जानते है दुनिया का सबसे पहला सिक्का (कॉइन) भारत ने बनाया और पूरी सदुनिया को सिक्का बनाना सिखाया| अगर आप सिन्धु घाटी की सभ्यता का इतिहास पढेगे जोकि आज से 3000-3500 साल पहले का इतिहास है उसमे सिक्के बनाने का बहुत ही विस्तार से वर्णन है और सिक्को की ढलाई करने वाली बहुत सी फक्टोरियों की जानकारी है
विस्तार से जानने के लिये विडियो देखे :-
इसी तरह से जस्ता बनाना जिसको जिंक कहते है सारी दुनिया को भारत ने सिखाया, हमसे पहले कोई नहीं जानता था कि जस्ता कैसे बनता है, जिंक कैसे बनता है और 13वी शताब्दी में भारत में एक पुस्तक लिखी गई जिसका नाम था रस रत समुथ्य उस पुस्तक में जिंक बनाने का विस्तार से वर्णन है,
इसी प्रकार पारा (mercury) बनाना पूरी दुनिया को हमने सिखाया| पारा बना बहुत जटिल कार्य है जिसका चरक सहिता में विस्तार से वर्णन है और रस रत समुथ्य में भी विस्तार से वर्णन है
एक और रौचक जानकारी दुनिया में सबसे पहले बारूद भी भारत ने ही बनाया था लेकिन भारत ने उसका इस्तेमाल किया फुलज़डी बनाने में, हमने बारूद बनाया सबसे पहले लेकिन उसका बम्ब नहीं बनाया उसकी फुलज़डी बनाई क्योकि हमें किसी को मारना नहीं है हम तो सदा से अहिंसा वाले लोग रहे है और दुनिया ने हमसे बारूद बनाना सिख लिया और उन्होंने फुलज़डी नहीं बनाई उन्होंने बम्ब बनाया और दुर्भाग्य से उसको हमें ही मारने के काम में लाया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेंट करने के लिए धन्यवाद हम जल्द ही प्रतिक्रिया देंगे.............